COVID 19: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… बिलासपुर में मिले 05 नये और कोरोना पॉजिटिव मरीज… पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की सँख्या हुई…
रायपुर (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के बिलासपुर में 5 नये मरीज मिले हैं। बिलासपुर में मिले सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेश से लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पहले से ही क्वारंटीन में थे। दूसरे प्रदेश से आने के बाद सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भेजा गया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। जानकारी के मुताबिक पॉजेटिव आये मरीजों में 4 तखतपुर और 1 मस्तूरी के रहने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक टोटल पॉजिटिव मरीज 115 मिले है, जिनमें से 59 ठीक हो चुके है।शेष 56 मरीजों का इलाज जारी है।
कुल 56 मरीजों में
बालोद में 13
जांजगीर 11,
बलौदाबाजार 8
राजनांदगांव 5,
कोरिया 1,
कवर्धा 2,
बिलासपुर 5
सरगुजा संभाग में 3
रायगढ़ में 5
गरियाबंद ( राजिम ) 1,
कोरबा से 1
मुंगेली से 1 मिले हैं।