बच्चों से जुड़े पॉर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में 12 लोग गिरफ्तार
(रायपुर काकाखबरीलाल).बच्चों से जुड़े पॉर्न वीडियो अपलोड करने या शेयर करने के अलग-अलग मामलों में राज्य की पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चों के प्रति बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसे लेकर जानकारी जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इंडियन चाइल्ड पोर्नोग्राफी फंड नाम की एक एनजीओ ने इसे लेकर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वालों की दर में 95 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। पुलिस इन मामलों की निगरानी विशेष टीम बनाकर कर रही है। इस टीम के प्रमुख एडीजी आरके विज ने बताया कि राज्य में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 6 मार्च से 20 अप्रैल 2020 की स्थिति में पुलिस ने रायपुर में 11 एफआईआर दर्ज की और 8 लोगों को गिरफ्तार किया। बिलासपुर में 2 एफआईआर हुई, 2 लोग पकड़े गए। दुर्ग में 2, रायगढ़ में 1, धमतरी में 1, बालोद में 1 और सुकमा में 1 प्रकरण दर्ज किया गया है। सुकमा के मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।