दुकानदार ने बाहरी ब्यक्ति से खरीदी बीड़ी बंडल ,पंचायत ने चिपका दिया होम आईसोलेट का पर्चा
(राजनंदगांव काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक दुकानदार की दुकान के बाहर पंचायत ने होम आइसोलेशन का पर्चा चस्पा कर दिया। दुकानदार की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने एक बाहरी व्यक्ति से बीड़ी का बंडल खरीदा था। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर हड़बड़ी में किया गया यह प्रयोग पंचायत पर भारी पड़ गया। दुकानदार ने डोंगरगढ़ थाने में सरपंच सहित पांच लोगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। दरअसल, डोंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलोनी में लोकेश वर्मा दो साल से किराने की दुकान चला रहा है। 11 अप्रैल को उसकी दुकान में थोक सामान बेचने फेरीवाला पहुंचा। जिससे लोकेश ने बीड़ी का बंडल खरीदा। इसकी जानकारी देर शाम गांव के सरपंच लेखराम वर्मा, मितानिन भैरो निर्मलकर और पंचायत प्रतिनिधि सरोज बाई, गोमती वर्मा और भग्गू वर्मा को लगी। सभी लोकेश के घर पहुंच गए अगले दिन सुबह ही मितानिन, सरपंच सहित दूसरे सदस्यों ने पहुंचकर लोकेश की दुकान पर होम आईसोलेट का पर्चा चस्पा कर दिया। उसे 14 दिन तक घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई। लोकेश ने बताया कि ऐसा करने से मना किया तो उसे नियम पालन करने की चेतावनी दी गई। केवल सामान खरीद लेने मात्र से ही उससे कोरोना संदिग्ध जैसा व्यवहार किया गया। बाहरी व्यक्ति से बीड़ी खरीद लेने पर लगाए गए पर्चे को गांव के नर्सों ने हटाया। नर्स बी. बनिक लोकेश की दुकान पहुंची और होम आइसोलेशन का पर्चा हटाया। इसके बाद लोकेश ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। उन्होेंने बताया कि इस घटना से उसे मानसिक परेशानी हुई। डोंगरगढ़ टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।