रायपुर एम्स ने की पहल मरीज फोन पर ही डाक्टर से सलाह ले सकते हैं…. जारी किया नंबर
(रायपुर काकाखबरीलाल).
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। वहीं 10 दिन में इसके खत्म होने के बाद भी सरकार लोगों से दिवाली तक सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कह रही है। ऐसे में रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने मरीजों को सुविधा देने के लिए पहल की है। अब मरीजों को अस्पताल तक आने की जरूरत नहीं है। वह चाहें तो डॉक्टरों से फोन पर ही सलाह ले सकते हैं। इसके लिए एम्स प्रशासन ने नंबर भी जारी किए हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए लोग वीडियो कॉल, वाॅयस कॉल या चैटिंग कर अपनी परेशानी का हल डॉक्टर से पूछ सकते हैं। एम्स के पुराने मरीज जिनका इलाज चल रहा है और जे गंभीर रोगी हैं, वह भी विशेषज्ञों की सलाह ले सकेंगे। टेली मेडिसिन ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच उपलब्ध रहेंगी। वहीं कोरोनावायरस हेल्पलाइन के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 तक 7647079642, 7647079643 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं
पहली शिफ्ट -सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक
जनरल मेडिसिन7647079632जनरल सर्जरी7647079633गायनकोलॉजी764707963 4 ईएनटी7647079635दंत रोग7647079636
दूसरी शिफ्ट- सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
बाल रोग7647079637नेत्र रोग7647079639हड्डी रोग7647079640त्वचा रोग7647079641
मनोचिकित्सा का समय- सुबह 09.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक – नंबर- 9981992903