ग्राम सुराज के तहत अचानक पहुचे सी एम
रिपोर्ट – नन्दकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल – ग्राम सुराज अभियान के तहत डॉ रमन सिंह आज बलौदाबाजार जिला पहुंचे. यहां उन्होंने पेड़ की छांव तले लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने यहां के स्कूल में अचानक पहुंचकर छात्राओं को चौंका दिया. अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर छात्राएं बेहद खुश हुईं।
भाटापारा के खैरा ग्राम में लोक सुराज अभियान के पहले चरण के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कि मौके पर सीएम रमन सिंह भी अचानक खैरा गांव पहुंच गए. रायपुर से बिलासपुर जाते हुए बीच में ही अचानक सीएम रमन सिंह ने अपना हेलीकॉप्टर खैरा गांव में उतरवा लिया.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिले को लाखों रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी. उन्होंने समरसता भवन के लिए 20 लाख रुपए और मिनी स्टेडियम के लिए 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की. सीएम ने 100 किसानों को एक माह के अंदर पट्टा देने की भी बात कही. इस दौरान ग्रामीणों को रातरानी और मोंगरा फूल के पौधों का भी वितरण किया गया।