बिलासपुर हाईकोर्ट ने अभिनेता अमीर खान को जारी किया नोटिस पढ़े पुरी खबर
(बिलासपुर काकाखबरीलाल).
बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज असहिष्णुता मामले पर अभिनेता आमिर खान को नोटिस जारी किया है।
रायपुर निवासी दीपक दीवान ने आमिर खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। दीपक ने आमिर के सहिष्णुता पर उस बयान का हवाला दिया था जिसमें आमिर ने कहा था कि भारत अब सुरक्षित नहीं रहा…उनकी पत्नी किरण राव भी कहती है कि भारत में रहने में अब डर लगता है। दीपक के परिवाद को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके 153ए और 153बी के तहत केस दर्ज करने का आग्रह किया था। जस्टिस संजय के अग्रवाल ने आदेश में लिखा है बिना कुछ सुने निचली अदालत ने खारिज कर दिया। जबकि, ये केस एडमिट करने लायक है। इस केस की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी।
हाईकोर्ट में दीपक दीवान की ओर से एडवोकेट एके तिवारी और सरकार की ओर से डिप्टी एजी मतीन सिद्दकी ने पैरवी की