भिलाई
ब्रांडेड कंपनी के पुराने इस्तेमाल किये शैम्पू के बॉटल में नकली शैम्पू बेच रहे 5 लोग गिरफ्तार
(भिलाई काकाखबरीलाल). सेक्टर एरिया में शैंपू बेचने के बहाने रेकी कर रहे आगरा के पांच लोगों को भिलाई न पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के 5 पकड़े गए संदेही छोटू अली वल्द भूरा अली,नासिर वल्द शौकत अली,रहीम वल्द सौदान, शाहनवाज पिता अशफाक, हैदर अली वल्द शमशुदीन सभी निवासी टेडी बगिया इस्लाम नगर आगरा को पकड़ा है। यह सेक्टर एरिया में शैम्पू बेचने के नाम पर संदिग्ध हालात में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके समान को चेक किया तो देखा कि ब्रांडेड कंपनी के पुराने इस्तेमाल किये शैम्पू के बॉटल में नकली शैम्पू डाल कर बेचा जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर दिल्ली से माल ला कर दुर्ग जिले में बेचना बताया। पुलिस ने इनके विरुद्ध प्रतिबधात्मक कार्यवाही की है।