सरायपाली
रामचंडी काॅलेज में छात्रों को टैबलेट बांटेंगे 19-20 जनवरी को
सरायपाली काकाखबरीलाल
रामचंडी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट बांटे जाएंगे। जिन्होंने बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है, ऐसे छात्रों को युवा सूचना क्रांति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2016-17 के टैबलेट पीसी का वितरण 19 और 20 जनवरी को वितरण किया जाना तय किया गया है।
पात्र छात्रों से तीन फोटो, आधार कार्ड और अंतिम वर्ष की अंकसूची की फोटोकापी जमा करने कहा गया है।