टैंकर में गांजा भरकर तस्करी करने की सूचना पर छापामार कार्यवाही के दौरान गांजा तस्कर अधिकारियों को धक्का मारकर फरार हो गया
(रायपुर काकाखबरीलाल).टैंकर में गांजा भरकर तस्करी करने की सूचना पर छापामार कार्यवाही के दौरान गांजा तस्कर अधिकारियों को धक्का मारकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 फरवरी को साहू काप्लेक्स के पास पचपेढ़ी नाका में सेप्टिक टैंक सफाई टैंकर में गांजा भरकर लाते वक्त पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था। इसी दौरान गांजा तस्करी में शामिल एक व्यक्ति जिसका नाम विनोद केदारी जीएसटी अधिकारियों को धक्का देकर फरार हो गया। वहीं टैंकर चालक आरोपी का भाई सुरेश केदारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश केदारी से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि टैंकर में गांजा है और धक्का मारकर फरार आरोपी उसका भाई है। टैंकर की जांच के दौरान किसी व्यक्ति का कोई भी परिचय पत्र भी नही मिला, न ही वाहन से संबंधित कोई दस्तावेज मिले है। भागे हुए अपराधी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। भागे हुए आरोपी का फोटो पुलिस ने बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।