छत्तीसगढ़रायपुर

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा बजट सत्र के शुरु होते ही दी जाएगी समर्थन मूल्य की शेष राशि

(रायपुर काकाखबरीलाल).राजिम माघी पुन्नी मेला में धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के संगम के साथ ही विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन सोमवार को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राजिम पुन्नी मेला के बदले हुए स्वरूप पर खुशी जताते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप जिला प्रशसन ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। किसानों के हित के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने बताया की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों का कर्ज माफ और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 37 हजार करोड़ रूपये किसानों के हित में खर्च किये है। कृषि मंत्री ने बताया की आने वाले बजट सत्र के आरंभ होते ही समर्थन मूल्य की अंतर की राशि 685 रूपये प्रति क्विंटल किसानों के खातों में डाल दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंद्रावती, पैरी, अरपा, हसदेव, आदि नदियों के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिए सरकार योजना लागू कर रही है। उन्होंने बताया की आने वाले समय में महात्मा गांधी के नाम से उद्यानिकी विश्वविद्यालय खोेला जायेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने किया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!