समाजसेवा कार्य के लिए रूबी सिंह ठाकुर को राजस्थान के जयपुर शहर में किया गया सम्मानित
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। सरायपाली की समाजसेवी संस्था वृद्धजन सेवा समिति की उपाध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर को राजस्थान के जयपुर शहर में समाज सेवा के कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। एन आर बी फाउंडेशन, भव्या इंटरनेशनल और कलमकार मंच की सहभागिता में “अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड 2019” का आयोजन “सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा, जयपुर” राजस्थान में हुआ।
जिसमे पत्रकारिता, समाजसेवा, साहित्य, ज्योतिष और कृषि , खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समानित किया गया जहां सराईपाली का गौरव समाजसेवी रूबी सिंह ठाकुर ने बढ़ाया।
रूबी सिंह ठाकुर को रक्तदान, गोसेवा , लावारिश लाशों के कफ़न दफन, लावारिश बच्चों के संरक्षण और मदद , जनहित के मुद्दों में सक्रिय रहने के लिए यह पुरस्कार दिया गया एक गरीब तबके की लड़की जिसके पिता गोरखनाथ सिंह सराईपाली के हाट बाजार में सब्जी बेच कर अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं बेटी को जयपुर में सम्मानित किए जाने से पूरा परिवार और रूबी के पिता गोरखनाथ सिंह अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
रूबी सिंह ठाकुर को सम्मानित किए जाने पर वृद्धजन सेवा समिति के अध्यक्ष हरदीप सिंह रैना ने कहा की हमारे लिए गर्व की बात है कि समाज सेवा के कार्य मे सक्रिय हमारी टीम की उपाध्यक्ष को राजस्थान जयपुर में सम्मानित किया गया है यह पूरे सराईपाली के लिए गौरव की बात है। रूबी सिंह ठाकुर युवा पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि किस तरह समाजसेवा में अपने काम के प्रति समर्पण से आगे बढ़ा जा सकता है और अपना ओर अपने शहर का माता पिता का नाम गौरवान्वित किया जा सकता है।