नगर पालिका के कर्मचारियों व सफाई कर्मी को उतकृष्ट कायृ के लिए मंथ आफ कार्प की तर्ज पर किया जाएगा सम्मानित

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
नगर पालिका सरायपाली के नवनियुक्त अध्यक्ष अमृत पटेल की अगुवाई में नगर पालिका प्रशासन जनता को मिलने वाली जरूरी सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसकी बागडोर नगर पालिका परिषद के सभापति हरदीप सिंह रैना ने संभाल रखी है । संबंध में सभापति हरदीपसिंह रैना ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा रोजाना दो से तीन वार्ड में नालियों की सफाई तथा गलियों की सफाई का काम किया जा रहा है जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तथा वार्ड के पार्षदों को रोजाना दी जा रही है इसी प्रकार नगर पालिका का विद्युत विभाग की रोजाना स्ट्रीट लाइट सुधार करने का काम दो से तीन वार्ड में कर रहा है नगर पालिका के विद्युत विभाग के कर्मचारी रोजाना भिन्न-भिन्न वार्डों में जाकर स्ट्रीट लाइट बनाने का काम कर रहे हैं और हर काम को सोशल मीडिया में अपडेट कर रहे हैं । प्रत्येक वार्ड में होने वाले काम की सूचना वार्ड पार्षद को भी लगातार सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से दी जा रही है सत्ता परिवर्तन के बाद व्यवस्था में भी बदलाव देखने को मिल रहा है पहली बार 100 बिस्तर अस्पताल के आसपास साफ सफाई कराई गई साथ ही साथ महाशिवरात्रि को देखते हुए सभी शिव मंदिरों के पास विशेष साफ सफाई करवाई गई साथ ही साथ नगर पालिका की तरफदारी रात को भी नगर में साफ सफाई कर रहे हैं ।। नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना ने बताया की हमारा प्रयास है की जनता को मूलभूत सुविधाएं अधिक से अधिक प्राप्त हो जिसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी दिल लगाकर पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं जिसका परिणाम
देखने को मिल रहा है आने वाले समय में हम उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ द मंथ नगर पालिका का पुरस्कार भी देंगे जिससे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होगा तथा वे और ज्यादा लगन व मेहनत से अपना काम कर सकेंगे । उन्हें उत्साहित व प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था आम नागरिकों के मांग पर की जा रही है । इससे परिणाम भी नगरपालिका व नगरवासियों को देखने मिल सकता है ।

























