बसना

बसना: डंडे से पिटाई मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गीतांजली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मोहका में रहती है खेती किसनी व गृहणी का कार्य करती है कि दिनांक 10/10/2023 को दिन में गांव का आदर्श् मिश्रा बनदुर्गा मंदिर भतकुंदा में मन्नत का बकरा दिया था। जो आदर्श मिश्रा के साथ बकरा चढाने खाने पति अश्वनी छत्तर, पप्पू दुबल एवं गांव के अन्य लोग बनदुर्गा मंदिर भतकुंदा में गये थे जहां पर आदर्श मिश्रा द्वारा मंदिर में चढाये बकरा को गावं के लोग खाना बनाकर खाये खाना पीना के बाद पति अश्वनी छत्तर और छबीलाल वर्गे गांव के अन्य लोग गांव से ले गये ट्रेक्टर के ट्राली में बैठकर वापस गांव मोहका आये। ट्रेक्टर वापस आने के बाद घर के सामने में रूका भतकुंदा गये पप्पू दुबल पहले से ही मो0सा0 से वापस आकर घर के सामने रूका हुआ था एवं गये हुये ट्रेक्टर का इंतजार कर रहा था जैसे ही ट्रेक्टर वापस आया तो पप्पू दुबल पति अश्वनी छत्तर को गंदी गंदी गाली देकर तुम लोग पूरा बकरा को खा गये मुझे बकरा खाने को नही दिये कहकर हाथ में रखे डंडा को फेककर पति अश्वनी को नाक में मारा और ट्रेक्टर के उपर चढकर हाथ मुक्का से भी मारपीट किया स्वयं और छबीलाल वर्गे बीच बचाव किये तो पप्पू दुबल ने स्वयं को एवं छबीलाल को हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं तीनो को जान से मारने की धमकी दिया है। मारपीट से पति को नाक, माथा, दाहिना हाथ के कोहनी में चोट आया है दोनो पैर में मारपीट किया एवं छबीलाल के पैर में चोट लगा है। डायल 112 एवं गांव के लोगो के मदद से पति को सरकारी अस्पताल बसना लायी पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!