रायपुर

14 सितंबर की रात निकलेगी राजधानी की गणेश झांकियां

।।मध्यम/भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।।

।।सुगम सुचारु यातायात हेतु अनेक मार्गो मे होगी डाईवर्षन व्यवस्था।।

रामकुमार।रायपुर(काकाखबरीलाल)।राजधानी रायपुर में स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन कार्यक्रम चल समारोह का आयोजन दिनांक 14 सितंबर 2019 को होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आकर्षक झांकियां एवं गणेश प्रतिमा का हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया जाता है, जिसके दर्शन हेतु नगर तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं । इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था एवं गणेश झांकी व्यवस्था हेतु रायपुर पुलिस द्वारा निम्न अनुसार व्यवस्था बनाया गया है

गणेश विसर्जन चल समारोह मार्ग:- गणेश विसर्जन चल समारोह मार्ग जो कि शहर के राठौड़ चौक से प्रारंभ होकर mg रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दानी चौक, शत्ति बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती थाना के सामने होकर लाखे नगर चौक से सुंदर नगर रायपुर चौक होकर महादेव घाट विसर्जन स्थल में प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा।

भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध:- गणेश विसर्जन चल समारोह कार्यक्रम के दौरान रायपुरा चौक से महादेव घाट अम्लेश्वर, नदी पुल तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा जीन्हे अम्लेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अम्लेश्वर से कुम्हारी टाटीबंध होकर तथा खुडमुडा भाटागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

सुगम यातायात हेतु डायवर्शन व्यवस्था :-
1. जिन वाहन चालको को बलौदा बाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की और आवागमन करना है वे रिंग रोड नंबर 3 होकर आवागमन कर सकते हैं

2. दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले सभी छोटी वाहन कार, जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे किंतु जिन वाहन चालक को शास्त्री चौक की ओर अाना है वे रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा चौक पचपेड़ी नाका चौक होकर शास्त्री चौक आ सकते हैं।

इसी प्रकार धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार जीप छोटे वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे ।

3. शास्त्री चौक से जय स्तंभ चौक की ओर तात्यापारा चौक से शारदा चौक मोदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौंक से फायरब्रिगेड चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रात्रि 8:00 बजे से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
4. सदर बाजार, शक्ति बाजार चौक से अमीन पारा चौक, पुरानी बस्ती थाना आश्रम तिराहा मार्ग से लाखे नगर चौक आमापारा चौक से लाखे नगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनो का अावागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।

गणेश विसर्जन चल समारोह देखने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग हेतु निम्नानुसार व्यवस्था की गई है:-
1. सिविल लाइन बैरन बाजार की कटोरा तलाब शांति नगर की ओर से आने वाली श्रध्दालु अपना वाहन युुनियन क्लब चौंक से शास्त्री बाजार मार्ग में मोतीबाग के सामने पार्क कर सकते है !
2. चौबे कॉलोनी अामापारा, लाखे नगर, साइंस कॉलेज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास तात्या पारा लाठी नगर चौक पास हिंद sports मैदान मैं अपना वाहन पार्क करेंगे !
3.टिकरा पारा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास, गांधी मैदान एवं स्पोर्ट्स complex मैदान, श्याम टॉकीज के बाजू पार्क कर सकते हैं!
4. रेलवे स्टेशन, फाफाडीह देवेन्द्रनगर की ओर से आने वाले वाहनों की लिए mg रोड की गली नंबर 1 2 3 4, ग्रास मेमोरियल हॉल के पास सिंधी बाजार के पास अपना वाहन पार्क कर सकते हैं !
5. पंडरी, राजा तालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहन मल्टी लेवल पार्किंग पुराना बस स्टैंड एवं शहीद स्मारक के पास अपना वाहन पार्क कर सकते हैं ।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!