राशिफल - ज्योतिष शास्त्र

जानें उत्पन्ना एकादशी का पारणा टाइम, दिन भर के मुहूर्त और दिशा शूल….

रविवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन उत्पन्ना एकादशी का पारणा किया जाएगा। पारणा का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 10 मिनिट से 03 बजकर 18 मिनिट तक है। इस दिन सूर्य राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, इसलिए इसे वृश्चिक संक्रांति कहा जाएगा। रविवार को विषकुंभ, प्रीति, मानस पद्म, अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि नाम के 6 शुभ-अशुभ योग रहेंगे। आगे पंचांग से जानें दिन भर के शुभ मुहूर्त, दिशा शूल और राहुकाल, ग्रहों की स्थिति, अशुभ योग आदि की पूरी डिटेल….

ग्रहों की स्थिति

शनिवार को सूर्य तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, जहां पहले से ही मंगल स्थित है। इस तरह वृश्चिक राशि में सूर्य और मंगल की युति बनेगी जो सभी राशि के लोगों पर असर डालेगी। इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में, गुरु ग्रह कर्क राशि में (वक्री), केतु सिंह राशि में, बुध वृश्चिक राशि में (वक्री), शनि मीन राशि में (वक्री), शुक्र तुला राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेगा।

रविवार को किस दिशा में यात्रा न करें?

दिशा शूल के अनुसार, रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से निकलें। इस दिन राहुकाल शाम 04 बजकर 16 मिनिट से 05 बजकर 37 मिनिट तक रहेगा। राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें।

सूर्य-चंद्रमा उदय का समय

विक्रम संवत- 2082
मास- अगहन
पक्ष- कृष्ण
दिन- रविवार
ऋतु- हेमंत
नक्षत्र- हस्त और चित्रा
करण- कौलव और तैतिल
सूर्योदय – 6:45 AM
सूर्यास्त – 5:37 PM
चन्द्रोदय – Nov 16 3:12 AM
चन्द्रास्त – Nov 16 3:13 PM

शुभ मुहूर्त

सुबह 08:06 से 09:28 तक
सुबह 09:28 से 10:50 तक
दोपहर 11:49 से 12:33 तक (अभिजीत मुहूर्त)
दोपहर 01:33 से 02:54 तक
शाम 05:37 से 07:16 तक

अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)

यम गण्ड – 12:11 PM – 1:33 PM
कुलिक – 2:54 PM – 4:16 PM
दुर्मुहूर्त – 04:10 PM – 04:54 PM
वर्ज्यम् – 08:53 AM – 10:39 AM

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!