छत्तीसगढ़देश-दुनिया

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर ने जमाया कब्जा

सागरपाली में हुआ तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

काकाखबरीलाल,सरायपाली । ग्राम सागरपाली में विगत दिनों तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बिलासपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बलौदाबाजार की टीम को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं कृष्णा क्लब सागरपाली एवं आॅल बरस दुर्ग को क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नन्द उपस्थित थे तथा अध्यक्षता पूर्व सरपंच कन्हैया लाल पटेल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में सागरपाली उपसरपंच वृंदावन साहु, वरिष्ठ व्यवसायी जगदीश पटेल,रामचंडी महाविद्यालय संचालक सतीश साहू, पुटका सरपंच बलराम भोई आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक श्री नंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी काफी लोकप्रिय है, यह एक ऐसा खेल है जिसमें ताकत के साथ साथ दिमाग का तालमेल जरुरी है. स्वस्थ शरीर पर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए हर किसी को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए. साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलना चाहिए. ग्राम सागरपाली में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला महासमुंद, बलौदाबाजार, दुर्ग, बिलासपुर की टीमों के साथ हरियाणा की एक टीम ने भी भाग लिया. फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. बिलासपुर की टीम एक समय 7 अंकों से पिछड़ रही थी, लेकिन मध्यांतर के बाद शानदार वापसी करते हुए उसने 37-21 के अंतर से बलौदाबाजार टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया.

फाइनल का मुकाबला जितना रोमांचक रहा उससे भी ज्यादा रोमांचक प्रथम सेमीफाइनल रहा इसमें बिलासपुर और कृष्णा क्लब सागरपाली की टीम निर्धारित समय पर 17-17 अंक अर्जित कर बराबर स्थिति में आ गई . फाइव रेड से परिणाम निकलने की कोशिश की गई मगर उसमें भी दोनों टीमें बराबर पर रही. उसके बाद गोल्डन रेड से परिणाम निकाला गया, जिसमें बिलासपुर के भरत ने गोल्डन रेड कर बिलासपुर को फाइनल मुकाबले तक ले गये. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बलोदाबाजार एवं आॅल बरस दुर्ग के मध्य खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. बलोदाबाजार अंतिम क्षणों में 15-13 के मामूली अंतर से दुर्ग को पराजित कर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. पूरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दर्शकों ने देर रात तक खेल का आनंद लिया. दर्शकों के मनोरंजन के लिए खेल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई. विजेता टीम बिलासपुर को 21000 रुपये, उपविजेता बलौदाबाजार को 15000 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त कृष्णा क्लब सागरपाली को 10000 एवं आॅल बरस दुर्ग को 5000 रूपये की इनामी राशि एवं शील्ड प्रदान की गई. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्षेत्रीय खेल विकास समिति के अध्यक्ष ध्रुव मलिक, निर्णायक हेमंत बारीक,मुकेश साहू ,मीनकेतन पटेल,उमाशंकर साहू ,प्रफुल्ल बारीक,वरुण बाघ, गिरीश पाढ़ी, नेपाल साहू , प्रेमानंद भोई,कमलेश साहू, अमित चौरसिया, सादराम अजय,आयोजन समिति के सफल भोई, शुभम साहू ,चिंतामणि विशाल, भागीरथी नायक, वीरेंद्र पटेल, गजेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, मुरली अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सेत कुमार पटेल, तुलाराम भोई ,गजेंद्र भोई आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन सफल भोई एवं आभार व्यक्त कन्हैया पटेल ने किया.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!