पिथौरा

परमेश्वरी मंदिर में विशाल नेत्र शिविर संपन्न 225 मरीजों ने लिया लाभ

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाख़बरीलाल@ पिथौरा। स्थानीय परमेश्वरी मंदिर में गजानंद सत्यनारायण अग्रवाल के तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध गणेश विनायक अस्पताल की विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा और गणेश विनायक बसना के डॉ. आदित्य शिवहरे ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। शिविर को लेकर नगरवासियो में भारी उत्साह देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप कुल 208 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया।
​विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक उपकरणों से की गई गहन जाँच के उपरांत 150 मरीजों को उनकी आवश्यकतानुसार नजर के चश्मे एवं दवाइयों का निःशुल्क वितरण कर उपचार किया गया। परीक्षण के दौरान 75 मरीज ऐसे पाए गए जो मोतियाबिंद की समस्या से ग्रसित हैं। इन सभी चिन्हित मरीजों को बेहतर उपचार और सर्जरी के लिए गजानंद सत्यनारायण अग्रवाल के सौजन्य से रायपुर भेजा जाएगा, जहाँ उनके ऑपरेशन और संपूर्ण उपचार का बीड़ा उठाया गया है।
​इस पुनीत कार्य में सहयोगी नरेश सिंघल, सुरेंद्र पांडेय और जयवर्धन महाराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ. संजय गोयल, मदन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, श्रीमती कांता अग्रवाल, श्रीमती किरण अग्रवाल एवं रैदास गोयल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य लक्ष्य पिथौरा क्षेत्र के लोगों को दृष्टि दोष से मुक्ति दिलाना है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!