बसनापिथौरा

भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना, विधायक बनने पर रहेगी इन मुद्दों पर प्राथमिकता

भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान

बसना(काकाखबरीलाल) – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के ग्राम बरोली, मेदिनीपुर, कुरचुण्डी, अखराभांठा तुकड़ा, ठाकुरपाली, गढफुलझर, कायतपाली, चिमरकेल, सोनामुंदी, छोटेपटनी,बड़ेडाभा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया, इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जनसंपर्क कर केंद्र की भाजपा सरकार मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों की जानकारी दी

6 महीने के भीतर पूरी होगी मूलभूत सुविधाएं

आगे कहा कि मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद आप लोगों की सेवा कार्य में की गुना ज्यादा होगी साथ ही 6 महीने के भीतर आप सभी ग्रामवासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा. भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग- प्यार-दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार- दुलार-आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं. इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों जीत का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा को मतदान करने की अपील की.

कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस कार्यकाल के अदूरदर्शी सोच वाले नेतृत्व के कारण विकास के नाम पर सिर्फ कमीशन भ्रष्टाचार की जो इमारत खड़ी है,वह सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है. ऐसे नेतृत्व को बदलने का समय आ गया है. बसना विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, जो इनकी निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है. इस दौरान भाजपा के रीति नीति से प्रेरित होकर ग्राम मेदिनीपुर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नीलांचल मिर्धा, बसंत साव, सत्यम सिदार, माधव बुड़ेक, मिनीकेतन साव, देवनाथ सिदार तथा ग्राम बरोली निवासी रोशन साव ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया .

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!