महासमुंद

ग्राम मालीडीह में प्रशासन गांव की ओर अभियान का हुआ आयोजन

काकाखबरीलाल@महासमुंद। सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन 19 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 दिसम्बर को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मलीडीह में आयोजित शिविर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, जनपद सीईओ बी एस मंडावी, प्रशांत श्रीवास्वत, शरद मराठा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
शिविर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के तहत आम नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करें। विधायक सिन्हा ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का संवेदनशीलता और गंभीरता से त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें तथा जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
विधायक सिन्हा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान शासन की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें सरकार स्वयं चलकर जनता के द्वार तक पहुंच रही है। इस शिविर का उद्देश्य है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी जरूरतमंद लाभ से वंचित न रहे। चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, महिला हो, युवा हो या बुजुर्ग, हर वर्ग के लिए शासन की योजनाएं बनी हैं। उन्होंने ग्रामीण जनों से कहा कि इस शिविर का पूरा लाभ लें, अपनी समस्याएं निःसंकोच रखें और योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। सरकार आपके साथ है और आपकी हर उचित समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है।
शिविर में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस हेतु शिविर लगाया गया। इसके अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। शिविर में मांग आधारित 142 आवेदन एवं शिकायत के 2 आवेदन कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए इनमें 75 मांग आधारित एवं 2 शिकायत के कुल 77 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।  इसी तरह 23 दिसम्बर को बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बकमा में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत हाई स्कूल रोहिना एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत हाई स्कूल परिसर अरण्ड में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शाल केंदुवा में भी शिविर का आयोजन हुआ।
जिले के सभी विकासखण्डों के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं शासकीय विद्यालय परिसरों, पंचायत भवनों एवं सामुदायिक स्थलों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी शिविरों का समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। जिसमें आगामी शिविर 26 दिसम्बर को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बनपचरी में आयोजित होगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरटखुर्द में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत हाई स्कूल टेमरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!