⏭️शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग हुई तेज, सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के निर्देशानुसार प्रदेश भर के विधायकों को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगती का निदान एवं क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने को लेकर ज्ञापन सौपे जा रहे है इसी कड़ी में आज सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद को ज्ञापन देने गणेश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष छ. ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन सरायपाली के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे विधायक महोदया की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि श्री भरत मेश्राम को ज्ञापन सौपा गया इस अवसर पर सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि प्रदेश के सहायक शिक्षक वर्षो से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे है,सरकार द्वारा 100 दिन में वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था, परंतु 2 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी अभी तक इस मुद्दे में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों में हतासा और निराशा का माहौल है। अगर सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती है तो प्रदेश के समस्त शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर अंगद बारीक, कमलेश निराला, राजकुमार सिंह, सुषमा नंद, उपेंद्र साहू, निरुपमा देवता, बबिता ठाकुर, सिल्विया बाघ, धनेश्वरी साहू, जगजीवन रत्नाकर, अजय प्रधान, घांसीराम लोई, चूड़ामणि साहू, केशव साहू, लोकेश कुर्रे, चंद्रशेखर साहू एवं फेडरेशन के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
























