बागबाहरा: पीकप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकप चालक अपने पीकप को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। तरूण कुमार तांडी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पतेरापाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है कक्षा दसवीं तक पढाई किया है खेती किसानी काम करता है। दिनांक 30/10/2025 को अपने घर के सामने खडा था तभी भाभी पार्वती तांडे, भतीजा जतिन तांडे को लेकर दुकान जाने के लिए घर से निकलकर एन एच 353 रोड के पास रोड पर पहूंची थी तभी खरियार रोड उडिसा तरफ से एक सफेद पीकप चालक अपने पीकप को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर सामने जा रही डिजायर कार को कट मारकर आगे निकल रहा था तभी पीकप वाहन के पिछले हिस्से मे दुकान जा रहे जतीन तांडे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से भतीजा जतीन तांडे के सिर मे चोट लगने से वही पर गिर गया जिसे देख स्वयं और लिलेस ठाकुर एवं भूपेन्द्र यादव पीकप क्रमांक OD 08 AA 2717 को रोके एवं वाहन चालक का नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम जोगेन्दर शराफ पिता तिर्था शराफ ग्राम बीरहीपाली थाना बंगोमुंडा जिला बलांगीर उडिसा का रहने वाला बताया। और भतीजा जतिन को लेकर ईलाज के लिए बडे भाई तेजराम तांडी, सागर तांडी ईलाज के लिए प्रायवेट वाहन से चंडी हास्पिटल बागबाहरा लेकर आये जहां से डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर रायपुर के ममता सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल रायपुर मे ईलाज हेतु भर्ती किये है। पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















