सरायपाली

सेजेस के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी सृजनशीलता, प्रदीप नारायण सेठ के नेतृत्व में सेजेस में विविध कार्यक्रम हुआ आयोजित

काकाखबरीलाल@सरायपाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में बेगलेस डे को आनंदवर्धक बनाने, कौशल विकास के पावन उद्देश्य को लेकर सेजेस के नवनियुक्त प्राचार्य प्रदीप नारायण सेठ के कुशल मार्गदर्शन में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन बालहित में किया गया।
एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को नित्य नया अवसर देने और उपलब्धियों में सतत वृद्धि हेतू यह गतिविधियां काफ़ी महत्वपूर्ण है इनसे काफ़ी सीख मिलती है।
नवपदस्थ सेजेस प्राचार्य प्रदीप नारायण सेठ ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता से काफ़ी प्रोत्साहन मिलता है जो जीवन पथ में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु मार्ग प्रशस्त कर लक्ष्य प्राप्ति में मदद करता है।


रंगोली और दीया सजाओ प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में रेखा पुरोहित,मीना एस. प्रकाश,रश्मि राजा चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक महेश नायक,नरेश कुमार पटेल,दिनेश कुमार कर गणनकर्ता/पुरस्कार वितरण/प्रमाणन टीम में प्रवीण कुमार तिवारी,यशवन्त कुमार चौधरी,विशिकेशन नैरोजी शामिल रहे।
दीया सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देविका साव,द्वितीय कोमल साहू,तृतीय ईशिका पटेल एवं समृद्धि नायक रहीं।माध्यमिक स्तर पर गायत्री पटेल ग्यारहवीं ने प्रथम स्थान कायम किया।


ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से प्रथम स्थान आलिया तबस्सुम एवं कामना साहू,द्वितीय स्थान आमिल हुसैन एवं समृद्धि नायक तृतीय स्थान पर रागिनी सेठ एवं तेजल साहू रहीं। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान गायत्री पटेल ने प्राप्त किया।


ड्रॉइंग पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुष प्रधान,द्वितीय स्थान वंश ठाकुर तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से आदित्यानन्द जायसवाल एवं कामना साहू रहीं।माध्यमिक स्तर पर अपूर्वा साहू ग्यारहवीं ने श्रीकृष्ण का मनभावन,रंगीन चित्र उकेर कर अपनी प्रतिभा दिखाई और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से राधिका डडसेना एवं रिया यादव और देविका साव ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान देविका एवं कोमल साहू तृतीय स्थान रीनू बारिक ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान रिया प्रधान,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से तनुष्का नायक एवं गायत्री पटेल,तृतीय स्थान पर सोफिया बानो एवं खुशी ने प्राप्त किया।
इस प्रकार सेजेस सरायपाली में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने कला कौशल का हूनर दिखाया।
एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास,सेजेस प्राचार्य प्रदीप नारायण सेठ,व्याख्याता – लता साहु,महेश नायक,मीना एस. प्रकाश,नरेश पटेल, जलंधर वर्गे,सुब्रत प्रधान,रेखा पुरोहित,प्रवीण तिवारी,दिनेश कुमार कर,उमा नायक,हरिश कुमार चौधरी, लक्ष्मी चौधरी,ज्योति सलूजा, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षक- विनोद कुमार चौधरी,श्यामसुंदर दास,शिक्षिका रश्मि राजा,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान,मंजिला चौधरी,नेतराम पटेल,धनपत सिदार,भारती सिदार,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े,लिपिक रोहित कुमार मुन्ना एवं सविता सिदार,भृत्य घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,केशव प्रसाद चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा और सभी ने प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!