महासमुंद:कार ने बुलेट को मारी ठोकर जानिए मामला

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर बुलेट बाईक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।हरपाल सिंह चावला ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 21 क्लबपारा महासमुंद में रहता है कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा है । ट्रांसपोटिग का काम करता है। दिनांक 06/10/2025 के रात्री लगभग 08:45 बजे अपने बेटे सेतज चावला के साथ अपने बुलेट मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MT 6636 से खरोरा की ओर से महासमुंद आ रहे थे जैसे ही खालसा ढाबा के सामने पहुचे थे तभी विपरित दिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 06 HE 8881 का चालक दीपक ठाकुर अपने कार को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सामने से बुलेट को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे स्वयं और लडका बुलेट सहित नीचे गिर गये। एक्सीडेंट से दाहिने हाथ की कोहनी, पीठ, कमर,सिर में चोट लगी है और बेटे सेतज चावला को बांये हाथ की कलाई और हाथ की तीन अंगुलियो में चोट लगा है। घटना को चेतन लुनिया और विकास वैद्य देखे है। पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















