बैंक के तिजोरी में रखे लाखों रुपए लेकर रिलेशनशिप मैनेजर फरार मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत धर्मेन्द्र प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड शाखा बस स्टैण्ड के पास सरायपाली मेन रोड में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर जुलाई 2022 से कार्यरत है । बैंक की मैनेजर सौम्या मेहता वर्तमान में अवकाश पर है । इसी बैंक में कुमार बोगी भी रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर मई 2024 से कार्यरत था । दिनांक 19/11/2024 को लगभग 16:00 बजे तक कैश का लेन देन का हिसाब किताब कर तिजोरी (डिफेन्डर) में रख दिया था जिसमें क्लोजिंग बैलेंस 1,05,26,131- रूपये था । तिजोरी की एक चाबी मेरे पास तथा दूसरी चाबी सहकर्मी रिलेशनशिप मैनेजर धीरेन्द्र प्रधान के पास रहती है । अपनी तिजोरी की चाबी बैग में रख कर बैग को अपने टेबल के नीचे में रख दिया था तथा धीरेन्द्र प्रधान भी अपनी चाबी अपने कैश केबिन के अंदर में रखा था । उसके बाद लगभग 16:00 बजे तिजोरी को लाक कर धीरेन्द्र प्रधान के साथ सेन्ट्रल बैंक स्टेटमेंट लेने चले गये थे, बैंक में आफिस ब्वाय रिकेश कलेत और कुमार बोगी रूके हुये थे । दिनांक 20/11/2024 को शाम लगभग 18:00 बजे पुन: कैश को टैली करते समय पता चला कि तिजोरी में रखा 55,00,000 /- रूपये गायब थे । 55,00,000 /- रूपये 500-500 रूपये के नोट 11,000 /- (11 बंडल ) थे । मेरे द्वारा बैंक का CCTV फुटेज चेक करने पर पता चला कि दिनांक 19/11/2024 के लगभग 16:30 बजे तिजोरी से कुमार बोगी द्वारा दो बैग में रूपयों को भरकर लेकर फरार हो गया है । जब कुमार बोगी को फोन लगाया गया तो उसका मोबाइल नंबर- ********** बंद मिला । कुमार बोगी द्वारा रूपयों को गबन करने के पहले आफिस ब्वाय रिकेश कलेत को स्नेक्स लेने बाहर भेज दिया था । रिकेश कलेत के नास्ता लेकर आने के बाद भी कुमार बोगी द्वारा पुन: उसे बहाने से चाय लेने बाहर भेज दिया था । चाय लाते ही कुमार बोगी द्वारा चाय और नास्ता न कर एमरजेंसी काम का बहाना बताकर दोनो बैग रूपयों से भरा लेकर बैंक से भाग गया था । दिनांक 20/11/2024 के प्रात: 09:05 बजे हमारे बैंक के ग्रुप में व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया कि आज से वह बैंक के कर्मचारी तथा अपने परिवार वालों से भी सम्पर्क में नही रहेगा । तब घटना के बारे में बैंक के अन्य कर्मचारियों तथा शाखा प्रबंधक सौम्या मेहता को फोन से अवगत कराया । बैंक वाले भी कुमार बोगी के मोबाइल नंबर से सम्पर्क किये तब उसका नंबर बंद पाया गया । CCTV फुटेज के आधार पर पूर्ण विश्वास हो गया है कि कुमार बोगी पिता जगन्नाधम उम्र 38 वर्ष पता- राम मंदिर के पास पेडामारिकी, विजयानगरम आन्ध्रप्रदेश पिन कोड 535501 के द्वारा बैंक के तिजोरी में रखे 55,00,000 /- रूपये को बेइमानी पूर्वक गबन किया है । पुलिस ने 316(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























