महासमुंद

तेदुकोना: पण्डरीखार फार्म से सोलर पंप पार

तेदुकोना ।  आरक्षी केद्र  अंतर्गत सोलर पंप चोरी का मामला सामने आया है।घनश्याम साहू  ने पुलिस को बताया कि वह  ग्राम जेन्जरा थाना राजिम का निवासी है। विगत 09 महीनो से  श्रीमती अलका कंसल के ग्राम पण्डरीखार स्थित फॉर्म में मुंशी का काम करता हूं। श्रीमती अलका कंसल का फार्म पण्डरीखार में स्थित है जिनके खसरा नं0 463 में मध्य भारत मीनरल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के माध्यम से सिचाई कार्य हेतु सोलर पंप विगत मई 2025 में लगवाया था। दिनांक 17/08/25 के दरम्यानी रात को उक्त ग्राम पण्डरीखार स्थित फार्म में लगे 3 HP के सोलर पंप व केबल कीमती करीबन 15,000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त पुरानी इस्तेमाली सोलर पंप व उसमें लगे केबल की चोरी के संबंध में फार्म के मालिक श्रीमती अलका कंसल को तथा फार्म में काम करने वाले अन्य लोगो को अवगत कराया । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!