सरायपाली : केंदुढार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गया

सरायपाली। अंचल में दिनांक 10/08/2025 दिन रविवार को ग्राम केंदुढार में शासकीय प्राथमिक स्कूल केंदुढार में शुभा सेवा संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सरायपाली एवं माधव कृपा ट्रस्ट सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती पूर्णिमा रोहित साहू जी (ग्राम पंचायत केंदुढार), डॉ. सुजाता पटेल (डायरेक्टर, शुभा नर्सिंग होम) एवं डॉ. भागेस्वर पटेल (संचालक, शुभा नर्सिंग होम, सरायपाली) उपस्थित रहीं। रोहित साहु जी द्वारा व्यवस्थता संभाला गया एवं मरीजों को प्रेरित किया गया, इस शिविर में शुभा नर्सिंग होम, सरायपाली की डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं प्रदान की।
इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ अंचल के 80 से अधिक लोगों ने लिया, जिन्होंने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं।
डॉ. पटेल ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सरायपाली विकासखंड के अन्य कई ग्रामों में भी किया जाना है। शुभा सेवा संस्थान की इस पहल से क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर जांच और उपचार से कई गंभीर बीमारियों को शुरुआती चरण में ही रोका जा सकता है।
डॉ. पटेल ने सभी ग्रामीणों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की। साथहीउन्होंनेबतायाकिभविष्यमेंमहिलास्वास्थ्य, बच्चोंकेटीकाकरणऔरवृद्धजनोंकीविशेषजांचहेतुभीऐसेशिविरलगाएजाएंगे।

























