सरायपाली : कुष्ठ जागरूकता रथ को सरायपाली में प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर बंजारे, डॉक्टर वी पी सिंह जिला कुष्ठ अधिकारी के निर्देशन व एसडीएम सरायपाली नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नारायण साहू, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे , एनएमए महेश श्रीवास, डोलचन्द पटेल के द्वारा कुष्ठ जागरूकता रथ को सरायपाली में प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कुष्ठ जांच खोज अभियान के तहत शहरी क्षेत्र सरायपाली में 21 टीम का गठन किया गया है, जिसमें महिलाओं की जांच हेतु मितानिन एवं पुरुषों के लिए एनजीओ पुरुष को शामिल किया गया है।
इस कार्य में सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु एल्डरमैन व पार्षदों का कुष्ठ कार्यशाला आयोजित कर जानकारी प्रदान किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि शरीर में चमड़ी पर तामिया तेलिया चमकदार दाग धब्बे जिस में सुन्नपन हो तो कुष्ठ की शंका करे व जांचदल को बताकर जांच अवश्य कराएं।
























