अंबिकापुर

अम्बिकापुर : ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में करें- श्री सिंहदेव

पंचायतों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु सरगुजा में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट

काकाखबरीलाल छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने अधिकारियों से कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट बनाकर सरगुजा जिले में ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का क्रियान्वयन करें। श्री सिंहदेव ने यह निर्देष आज यहां कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न जिलाधिकारियों की बैठक में दिए।
        पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए 10 वर्ष का समुचित मास्टर प्लान तैयार करें। उन्होंने मास्टर प्लान तैयार करते समय ग्राम की मूलभूत आवष्यकताओं जैसे- बिजली, पेयजल, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पताल की आवष्यकताओं को ध्यान में रखें। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रत्येक ग्राम के भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार करें। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जरूरतमंदों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कार्ड को एक्टिव्ह करें। उन्होंने घुनघुट्टा बांध के पुराने नहरों का आवष्यक सुधार कराएं तथा नए नहर बनाने के लिए आवष्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र की मांग के अनुसार रोजगारमूलक कार्य प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने के निर्देष दिए तथा मजदूरी का भुगतान भी समय पर कराने के निर्देष दिए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि पेंषन भुगतान की समस्या का समयबद्ध ढंग से निराकरण कराएं। उन्होंने सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को सक्रिय होकर विभिन्न पेंषन योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए समय पर पेंषन भुगतान करने की आवष्यकता व्यक्त की। श्री सिंहदेव ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से कहा है कि वे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की हर माह बैठक लेकर पेंषन भुगतान की समीक्षा करें और पेंषन भुगतान में विलंब होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेंषन योजना के पात्र नए हितग्राहियों का नाम हर माह के अंत में जोड़े। नगर निगम क्षेत्रों के ऐसे पेंषनर जो बैंक नहीं जा पा रहे हों, उन्हें घर पहुँच पेंषन का भुगतान करें। श्री सिंहदेव ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि राषन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए अभियान चलाकर नया राषन कार्ड तैयार करायें।
मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर के साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देष मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आर.के. दास को दिए। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की तीन षिफ्ट में ड्यूटी लगाने के निर्देष का कड़ाई से पालन सुनिष्चित कराएं तथा रिसेप्षन को भी व्यवस्थित करने के निर्देष दिए और वहां कर्मचारियों की तैनाती सुनिष्चित करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय के नर्सो के रिक्त पदों पर भर्ती कराने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देष दिए तथा हर वार्ड में नर्स स्टेषन बनाकर वहां नर्सो की उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध जांच की सुविधाओं, निःषुल्क जांच या जांच की दर तथा दवाई की उपलब्धता को  बोर्ड पर प्रदर्षित करें।
कलेक्टर डॉ. सारांष मित्तर ने सरगुजा जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अम्बिकापुर में निर्माणाधीन रिंग रोड की प्रगति की जानकारी देेते हुए कहा कि इसे समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरी संसाधनों की उपलब्धता समय-सीमा में सुनिष्चित करने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को दिए।  
इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, उप महापौर श्री अजय अग्रवाल, सभापति श्री शफी अहमद, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेष गुप्ता, अपर कलेक्टर द्वय श्री निर्मल तिग्गा एवं श्रीमती चन्द्रकांता ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री आकाष छिकारा और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!