छत्तीसगढ़

ममता देवांगन को बूट हाऊस से हो रही 5 लाख रूपए की आमदनी

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने विविध आयामों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की तकदीर बदल रही है। बिहान से जुड़कर राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम आरला की लखपति दीदी श्रीमती ममता देवांगन ने सफलता की इबारत लिख रही हैं।

श्रीमती ममता देवांगन ने अपने मजबूत इरादे एवं आत्मविश्वास से उन्होंने न केवल अपने परिवार को मजबूती प्रदान की, बल्कि एक सफल व्यवसायी बनी। उन्होंने बताया कि वे बिहान योजना के तहत वे ज्योति स्वसहायता समूह से जुड़ी है। उन्होंने बिहान योजना के तहत 8 लाख रूपए, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अंतर्गत 10 लाख रूपए एवं वन स्टॉप फैसेलिटी के तहत 1 लाख 20 हजार रूपए का ऋण लिया और एक सोमनी में सांई बूट हाऊस तथा राजनांदगांव शहर में सिद्धांत बूट हाऊस दुकान प्रारंभ किया है। उनकी वार्षिक आय लगभग 5 लाख रूपए एवं प्रतिमाह आय लगभग 50 हजार रूपए है। शासन की बिहान योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है।

लखपति दीदी श्रीमती ममता देवांगन ने बताया कि बिहान से जुडऩे से पहले एक घरेलू महिला थी। उनके पति प्लांट में काम करते थे। बिहान के जुडऩे के बाद वे पुस्तक लिखने का कार्य करती थी। जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पुस्तक संचालक के रूप में चयनित किया गया। अपनी आमदनी को बढ़ाने तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए वे बिहान से जुड़कर विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ी। उन्होंने बताया कि स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने से आज हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई शहर के अच्छे स्कूल में करा रहे है। दोनों दुकान से अच्छी आमदनी होने लगी है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में दोनों दुकानों का विस्तार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहान से जुडऩे के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा और बहुत आर्थिक लाभ हुआ। आज वह 3 लोगों को रोजगार भी दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहान से जुडऩे के बाद वे विभिन्न अवसरों पर एक्सपो एवं प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए दिल्ली, हैदराबाद एवं अन्य स्थानों पर जा रही है, जिससे उन्हें भ्रमण करने व देश-दुनिया को समझने का अवसर मिल रहा है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!