पिथौरा
न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अट्टारहगुड़ी ने मारी बाजी

देव पटेल/काकाखबरीलाल,पिथौरा । ग्राम अठारहगुडी मे एक सप्ताह से खेले जा रहे न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें आज फाईनल मैच नयापारा और अठारहगुडी के बीच हुआ ।
जिसमें फायनल मैच अट्ठारहगुडी की टीम ने प्रतियोगिता में अपना कब्जा बनाया । जिसमें प्रथम पुरस्कार 9000₹ एंव द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए रखा गया था ।
इस तरह अट्टारहगुड़ी ने नयापारा को शिकस्त कर प्रथम इनाम अपने झोली में कर लिया।
समापन में मुख्य अतिथि आकाश अग्रवाल व सरंपच अठारहगुडी, रमेश सिन्हा, संतोष गुप्ता, गोविन्द शर्मा, सुरेश मलिक शामिल थे जिन्होंने खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया ।