सरायपाली

सरायपाली:गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच के लिए मनाया गया पीएमएसएमए दिवस

सरायपाली  @ काकाखबरीलाल‌।  िकासखंड सरायपाली के स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघोड़ा व बलौदा में विगत दिवस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस एक साथ संपन्न हुआ जिसमें सीएचसी सरायपाली में 68 पीएचसी बलौदा में 26 पीएचसी सिंघोड़ा 30  गर्भवती महिलाएं उपस्थित हुई इस तरह से  कुल 124 गर्भवती महिलाओं को इस अभियान में स्वास्थ्य जांच ,उपचार और परामर्श दिया गया इस अभियान की खास बात यह रहा कि इस बार  उच्च जोखिम वाले गर्भवती  महिलाओं (एचआरपी)  की लाइन लिस्टिंग कर प्रत्याशित प्रसव तिथि (ई डीडी) चिन्हांकित की गई और उन्हें विशेष रूप से  उन्नत जांच और इलाज की सुविधा दी गई व जिला स्तरीय टीम के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया कि विकासखंड सरायपाली में कोई भी जोखिम वाले गर्भवती महिलाएं सेवाओं से वंचित न रहे और सभी स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जाए इसी कड़ी में बीएमओ डॉक्टर एच एल जांगड़े ने इस अभियान के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य एक टीम वर्क का कार्य है एवं इस शिविर के  पूर्व हमारे द्वारा पीएमएसएमए दिवस के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई थी जिसमें मितानिन की मदद से संभावित उच्च जोखिम केस की पहचान की गई और उन्हें केंद्र तक लाया गया हमारे सीएचसी सरायपाली में  गर्भवती महिलाओं के लिए  निःशुल्क सोनोग्राफी  सेवा उपलब्ध है तथा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन , ब्लड प्रेशर ,शुगर वजन इत्यादि की जांच तथा टीकाकरण का कार्य किया गया साथ ही उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कार्ड में रेट स्टीकर भी लगाया गया हमारा विकासखंड सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु दृढ़ संकल्पित है  आगे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे ने जानकारी दिया कि यह अभियान प्रति माह  सतत रूप से 9 व 24 तारीख को आयोजित किया जाता है एवं इस अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के स्वास्थ्य कर्मचारी ,मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!