छत्तीसगढ़

हाईवे किनारे खेत में मिली लाश

राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा क्षेत्र में बीते 24 घंटे में दूसरी हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी है। ताजा मामला तिल्दा के बेमता गांव का है, जहां हाईवे किनारे खेत में एक युवक की लाश मिली है। सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है,मृतक की पहचान राजू भट्ठ 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो सांकरा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, राजू भट्ठ अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नया रायपुर स्थित सिंचाई विभाग में कार्यरत था.बीते 15 दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें मिलने से पुलिस को आशंका है कि शराब सेवन के दौरान किसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो सकती है। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है, जहां एक के बाद एक हत्याएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!