3 हजार दोगे तभी मिलेगा आवास , वरना हो जाओगे अपात्र : प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर लगा वसूली का आरोप! ग्रामीण महिलाओं ने की एसडीएम से शिकायत

काकाखबरीलाल@सरायपाली। ग्राम पंचायत प्रेतेनडीह में पीएम आवास सर्वे के दौरान गांव के उप सरपंच के पति के द्वारा आवास पास करा देने के नाम पर दो महिलाओं से 3 हजार रूपये लेने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे से पीड़ित महिलाओं के द्वारा की गई है। प्रेतेनडीह की चंचला यादव पति पिताम्बर यादव एवं मंजुलता यादव पति माधव यादव ने एसडीएम को दिये शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि गांव में अभी प्रधानमंत्री अवास प्लस योजना के तहत सर्वे किया जा रहा है। इसमें जिन-जिन गरीबों का आवास वर्तमान में कच्चा खपैरल वाला मकान है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास निर्माण हेतु अनुदान स्वीकृत करना है। इस संबंध में उनके ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के उप सरपंच मीता भोई के पति सुदाम भोई के द्वारा उनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे करते समय आवास पास करा देने की बात कहकर उसी दिन शाम को 03 हजार रुपए उनसे लिया गया है। साथ ही पैसा नहीं देने से आवास पास नहीं होगा और अपात्र होने की बात भी उनके द्वारा कही गई है। उन्होंने आगे शिकायत में लिखा है कि गांव ने सरपंच के द्वारा इस संबंध में बैठक बुलाई गई, जिसमें सुदाम ने किसी प्रकार की राशि लेने से इनकार कर शिकायतकर्ताओं को ही झूठा साबित कर दिया। अतः चंचला एवं मंजुलता ने एसडीएम से इसकी शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।