सरायपाली:पत्र लेखन प्रतियोगिता में रागिनी द्वितीय

सरायपाली ।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय (सेजेस) सरायपाली में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा रागिनी सेठ ने राष्ट्रव्यापी अखिल भारतीय स्तर की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग श्रेणी की उप- श्रेणी लिफाफा में भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य/सर्कल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए दस हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया। ज्ञात हो कि भारतीय डाक विभाग द्वारा माह जनवरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्कल/राज्य स्तर पर विभिन्न श्रेणी में प्रोत्साहन स्वरुप प्रथम पुरस्कार 25000 रु., द्वितीय 10000 रु., तृतीय 5000 रु. सम्मान राशि रखा गया है, जबकि नेशनल स्तर पर क्रमशः 50000रु., 25000रु., 10000 रु. की पुरस्कार राशि रखी गई है। इसमें 18 वर्ष तक एवं 18 वर्ष से अधिक की दो श्रेणी रही, जिसमें अंतदेर्शीय पत्र व लिफाफाकी दो उप श्रेणियों में बच्चों ने अपने हाथों से पत्र लेखन कर प्रविष्टि भेजी। इसमें राज्य स्तर पर दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ तीन तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत करने चयनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में सेजेस के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें रागिनी को उक्त पुरस्कार मिला है। राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रा रागिनी को जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर.सावंत, सहायक संचालक द्वय एम.जी.एम.सतीश नायर एवं नंदकिशोर सिन्हा, डीएमसी रेखराज शर्मा, सेजेस नोडल अधिकारी एवं बीईओ प्रकाशचन्द्र मांझी, एबीईओ डी.एन. दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास एवं विजेता छात्रा की माता कुमुदिनी सेठ, पिता लिंगराज सेठ तथा कमलपटेल, कमल किशोर अग्रवाल, अविनाश सागर, चंपालाल डडसेना, संकुल नोडल प्राचार्य जे.पी. पटेल, सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल सहित समस्त शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।























