सरायपाली
बसना:मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में न्योता भोज दिया गया

बसना. शासकीय प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला हबेकांटा में शिक्षकों के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बच्चों क़ो न्योता भोज दिया गया. बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ समोसा जलेबी भुजिया का आनंद लिया. इसके साथ ही चावल दाल लेता आलू भुजिया की सब्जी परोसी गई.
इस अवसर पर प्रधान पाठक पी एल पटेल तोप सिंह सिदार डी एन भोई. शंकर अग्रवाल शिक्षिका रश्मि वर्मा रिज़वाना कुरैशी विभीषण भोई. सुन्दर लाल. व रसोईया उपस्थित थे. नेवता भोज पाकर सभी बच्चे प्रसन्न नजर आये.
AD#1

























