सरायपाली
सरायपाली:मोहदा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मोहदा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मैच शुरू 17 दिसम्बर से किया गया जिसमें फायनल मैच दिनांक 21 दिसम्बर को खेला गया । जिसमें प्रथम बनीगिरिला द्वितीय बसना रही । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगाधर भारद्वाज सरपंच विशिष्ट अतिथि खीर कुमार पटेल, कुशुलाल पटेल, मोतीलाल पटेल बाबूलाल साहू एवं पंचायत सचिव युवराज दिवान आदि व ग्रामीण उपस्थित थे।