
झसांक नायक काकाखबरीलाल,:महासमुंद जिले से सरायपाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39 के ग्राम माधोपाली में ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। महिला ,पुरुष ,युवा मतदाता उत्साह पूर्वक घर से निकल कर मतदान के लिए जैसे ही मतदान केंद्र पहुंचे मशीन खराबी की सूचना आई । जिससे मतदाता निराश नजर आए । चुनाव कर्मचारियों द्वारा के द्वारा मशीन को तत्काल ठीक किया गया।
AD#1























