सरायपाली: बाईक के ठोकर से यूवक की मौत

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।अजय ने आरक्षी केद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह ग्राम बागद्वारी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का रहने वाला है। रोजी मजदूरी का काम करता है, कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा है। दिनांक 15/12/2024 को रात्रि करीबन 07/30 बजे परिवार में फोन आया कि तिलक का गिरसा के पास NH 53 में एक्सीडेन्ट हो गया है की सूचना पाकर अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर आया पता किया जिसे वाहन 108 के माध्यम से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये थे। शासकीय अस्पताल सरायपाली जाकर देखा जहां पर तिलक डडेसना को एक स्ट्रेचर में रखा था जिसके संबंध में डाक्टर से पुछताछ करने पर उसे मृत बताया। मृतक के साथ अशोक झाकर भी साथ में था जिन्होंने बताया कि रात्रि करीबन 07/00 बजे सरायपाली से मोटर सायकल क्रमांक CG 13 UC 4476 से वापस घर जा रहे थे मोटर सायकल को तिलक डडसेना चला रहा था हम लोग अपने साईड पर थे उसी समय घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मोटर सायकल क्रमांक CG 06 PA 5497 का चालक अमरजीत शर्मा द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया बताये । एक्सीडेन्ट से तिलक डडसेना को सीना एवं सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हुआ है पीछे बैठे अशोक झाकर को माथे , बांये कोहनी, बांये घुटने, दोनों पैर के उंगली के पास चोट लगा है। पुलिस ने 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























