छत्तीसगढ़

कृषक उन्नति योजना के सहयोग से कृषक सताय ने अपने बच्चों के लिए खरीदा मोटर सायकल

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रूपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत् किसानों को आदान सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खातों किया जाता है। किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य में किसानों से अपने वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही दो साल के धान के बकाया बोनस की राशि का भुगतान भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेती-किसानी और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कृषि के क्षेत्र में सम्पन्नता से ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और विकसित राज्य बनाने का सपना साकार होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित हेतु कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खातों में सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।

जिले के ग्राम आमासरा निवासी कृषक श्रीमती सताय, पति स्व. मनकू राम का कहना है कि आमासरा में उनकी 28.87 एकड़ कृषि भूमि है। उक्त भूमि मंे से 20 एकड़ भूमि मरहान है। उस भूमि में कृषक सताय मक्का, उड़द और मंूग फसल उत्पादन करती हैं तथा 08 एकड़ भूमि धान बोनी योग्य है। उनका कहना है कि जब उन्हें कृषक उन्नति योजना के बारे में पता चला तो उनके द्वारा कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिक विभाग से संपर्क किया गया। विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 मे एकीकृत किसान पोर्टल मे पंजीयन किया गया। पंजीयन के पश्चात् कृषक सताय द्वारा धान खरीदी केन्द्र एड़का में 89.20 क्विंटल धान का विक्रय किया गया। विक्रय पश्चात् प्रथम किस्त 2183 रूपये की दर से कुल 01 लाख 94 हजार 723 रूपये उनके बैंक खाते में जमा हो गये। कृषक उन्नति योजनांतर्गत फिर से 81 हजार 796 रूपये अतिरिक्त आय में से 50 हजार रूपये केसीसी ऋण कटकर 2 लाख 26 हजार 520 रूपये उनके खाते मे शुद्ध जमा हो गये। कृषक सताय ने बताया कि इस राशि से वह आवागमन में सुविधा हेतु अपने बच्चों के लिए एक मोटर सायकल का वहन किया गया है, जिसकी कीमत 95 हजार रूपये है। बाकि शेष राशि का उपयोग वह अपने घरेलू, कृषि तथा अन्य कार्य में कर रही है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!