सरायपाली

अंचल का तीन दिवसीय चक्रपूजा महोत्सव 6 से

 

ग्राम बोइरडीह, शाखा सभा पिरदा में कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल द्वारा तीन दिवसीय चक्रपूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 6 से 8 दिसंबर 2024 तक चलेगा। महासंघ के महासचिव धर्मेन्द्रनाथ राणा द्वारा इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई है।

महोत्सव का शुभारंभ 6 दिसंबर को कलश यात्रा और मूर्ति स्थापना के साथ होगा, जिसके उपरांत कुराल पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह पवित्र आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

7 दिसंबर को महोत्सव के द्वितीय दिवस पर विशेष अतिथियों का स्वागत, सम्मान समारोह और आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे, जो महोत्सव की गरिमा को बढ़ाएंगे।

महोत्सव के अंतिम दिन, 8 दिसंबर को मूर्ति विसर्जन एवं पूर्णाहुति की रस्में संपन्न होंगी, जिससे महोत्सव का समापन होगा। इसके साथ ही, रात्रिकालीन कार्यक्रम भी हर दिन का मुख्य आकर्षण रहेंगे, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही, संस्कृति की समृद्ध धरोहर को प्रस्तुत करेंगे।

धर्मेन्द्रनाथ राणा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!