सरायपाली

सीईओ एवं बीईओ को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मिशन क्रमोन्नति का सौंपा गया ज्ञापन

सरायपाली -समयमान, क्रमोन्नति वेतनमान के लिए विकास खण्ड के शिक्षकों ने अभ्यावेदन अपने नियोक्ता व उच्च अधिकारियों के नाम जमा किया। टीचर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए भूतलक्षी प्रभाव से समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विकास खण्ड अध्यक्ष ललित कुमार साहू ने बताया कि एसोसिएशन शुरू से ही समयमान वेतनमान, क्रमोत्रति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है। वही वर्तमान में सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ के लिए अभ्यावेदन सौंपे जा रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली को आवेदन सौंपने के लिए पहुंचे शिक्षक।

एसोसिएशन के अभी चल रहे अभियान के अन्तर्गत सभी प्रदेश भर के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता 24 से तथा 30 सितंबर तक पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग कार्यालय में समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने हेतु आवेदन सौंप रहे हैं। शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने पत्र लिखा था, अतः पंचायत, नगरीय निकाय व शिक्षा विभाग अपने अपने हिस्से की राशि समायोजित कर शिक्षक संवर्ग को उनके स्वत्वों का भुगतान करना चाहिए। अभियान में सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत रूप से अपने नियोक्ता व संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन सौंप रहे हैं। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव कैलाश चन्द्र पटेल,कार्यकारी अध्यक्ष पवन यादव, धर्मेन्द्र नाथ राणा, अशोक साहू, रामलाल साहू, नरेश बारीक,महेश नायक, अश्विनी बारीक, नरेश साहू, सौभाग्य भोई, यशवंत चौधरी,अरुण विशाल,देवानंद नायक, घनश्याम दास, चन्दराम भास्कर,कमल बारीक सहित सदस्य गण उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!