सरायपाली:कट्टा दिखाकर लूट मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सौकीलाल दास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड कमांक 15 गोविन्दपाली थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़िसा का निवासी है, पिछले 30 वर्षों से महापात्रो बस सर्विस बरगढ़ में परिचालक के पद पर कार्य कर रहा है। दिनांक 12. 09.2024 को रायपुर से बरगढ़ बस कमांक ओडी 17 यु 0576 में सवारी लेकर बरगढ़ जा रहा था । झिलमिला रोड ताडिया मिल के सामने मेन रोड सरायपाली में लगभग रात्रि 08:30 बजे के पास पहुंचा ही था कि उसी समय झिलमिला चेक पोष्ट की ओर से दो मोटर सायकल एक कमांक ओडी 17 एच 0755 तथा दूसरी काले रंग की होन्डा साईन से चार व्यक्ति विपरीत दिशा से आये और दोनो मोटर सायकल में सवार चार लोग बस के सामने अपने मोटर सायकल को टिका कर नीचे उत्तरने के लिये कहा उतरने के बाद सिर में कट्टा से वार किये जिससे गिर गया जिससे सिर में चोट आई है। उन लोगों के द्वारा सीने में बन्दूक (कट्टा) टिकाकर पाकेट में रखे नगदी 12,000 रूपये एवं सेमसंग कंपनी का मोबाइल जिसका नंबर-********** लूट कर ले गये है। वहां पर चिल्लाने से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी जिनसे उनका नाम पता पूछने से उनका नाम बबलू खान, करन बेहरा, बिट्टू खान झिलमिला तथा सोनू बता रहे थे वे लोग लूट करते समय आपस में एक दूसरे का नाम लेकर भी बात कर रहे थे। घटना के बारे में तुरंत कम्पनी के चेकर प्रकाश कुमार सिंह सरायपाली को फोन से सूचना दिया था जिससे मौके पर प्रकाश सिंह अपने साथ लिंगराज साहू को लेकर आये थे, उनको लूट की घटना और उन चारो व्यक्तियों के बारे में बताया । घटना के संबंध में बरगढ कम्पनी को भी जानकारी दिया जिन्होने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराने के लिये कहा है। लूट के समय उनके द्वारा कट्टा के बट से सिर में, कंधा एवं बांये पैर के घुटना में मारने से चोट आयी है। यदि मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा नहीं होते तो ये लोग जान से मार भी सकते थे। वे चारो लोग योजनाबद्ध तरीके से एकराय होकर कट्टा लेकर लूट की घटना का अंजाम दिये है। पुलिस ने 25-ARM, 27-ARM, 309(6)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























