तुमगांव: डंडे से पिटाई

तुमगाँव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मुनेश्वर महावत ने पुलिस को बताया कि वह मुरलीगंज थाना जैदपुर जिला बाराबंकी तहसील हैदरगढ (उ0प्र0) का रहने वाला है। अंगुठी वाला पत्थर बेचने का काम करता है। साथ मेरी पत्नि बिमली, पुत्री सकीना, रिश्ते का भाई बंटी महावत, छोटु महावत तथा छोटु महावत की पत्नि रजनी महावत तथा भाई की पत्नि ऊंजेला महावत के साथ दिनांक 31/08/2024 को आकर पानी टंकी के पास अपना डेरा लगाये हुये है। दिनांक 01/09/2024 के रात्रि 7.50 बजे पत्नि बिमली पानी लेने गयी थी तभी पत्नि बिमली को राजु धीवर का छोटा लडका, शिव धीवर का बडा लडका एवं अन्य अश्लील गाली गलौज करने लगे गाली गलौज करते देख बीच बचाव करने के लिए गया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का , लाठी डंडा से मारपीट करने लगे तो मारपीट देख पत्नि बिमली, पुत्री सकीना, छोटे भाई की पत्नि ऊंजेला, तथा रिश्ते का भाई छोटु महावत तथा बंटी महावत बीच बचाव करने आये तो उन लोगो को भी अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का, लाठी डंडा से मारपीट किये है। मारपीट करने के बाद ये लोग भाग गये, मारपीट करने से सिर, दाहिना हाथ, कमर, पत्नि के बांये आंख के पास, लडकी सकीना के गाल में, छोटु महावत के पीठ में, बंटी के कमर में चोट लगी है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























