सरायपाली
सरायपाली :एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन


सरायपाली। शासकीय प्राथमिक शाला किसड़ी में त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 वर्षीय एवं दूर दृष्टि दोष के लिए चश्मे का परीक्षण, मोतियाबिंद का आॅपरेशन, बच्चों का चश्मा परीक्षण, मोतयाबिंद के मरीजों के लिए नि:शुल्क चश्मा, लेन्स प्रत्यारोपण आदि उपचार किया गया एवं रोगियों को डॉक्टर से परामर्श भी दिया गया। साथ ही मोतियाबिंद की पहचान के मरीज को चिकित्सा हेतु सम्बलपुर लिया गया। इस अवसर पर सरपंच बिहारी लाल रात्रे, करूणा सागर जाल, पदमलोचन जाल, प्रधान पाठक अजय कुमार आर्य, कोटवार रामजीलाल सेठ, पृथ्वीराज भोई, गंगाधर साहू, हरिनयन साहू, प्रमोद भोई आदि उपस्थित थे।
AD#1

























