बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही समाज व राष्ट्र फलता-फूलता है – रूपकुमारी चौधरी

रिपोर्टर मनमीत छाबड़ा (रिक्की)
पिथौरा। भारतीय संस्कृति मेंया मनुष्य की बाल्यावस्था और वृद्धावस्था को ईश्वर सुलभ माना गया है। सेवानिवृत कर्मचारी समाज को दिशा देने वाले वरिष्ठ नागरिक है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही समाज व राष्ट्र फलता- फूलता है। भारतीय परंपरा में बुजुर्गों की सेवा का विशेष महत्त्व है। युवाओं के देश के रूप में ख्याति प्राप्त हमारे देश में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी दुनिया के अन्य देशों से कही अधिक है।
उपरोक्त बातें संसदीय सचिव एवं बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी ने स्थानीय खेल मैदान में पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित वार्षिक पेंशनर्स दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने आगे कहा कि आप लोग शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए है लेकिन समाज में आज भी आपकी महती भूमिका है। संगठनात्मक दृष्टि से अपनी समस्याओं को उठाना आपका हक है, किंतु हमारे मुखिया प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अत्यंत संवेदनशील है उन्होंने समाज के सभी तबकों और वर्गों के हितों में काम किया है। अतः आप की समस्याओं के निराकरण के लिए भी उनके द्वारा अवश्य पहल की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आरडी साहू ने की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासिन प्रांतीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू, संरक्षक डॉ. रामकृष्ण मिश्रा, उप प्रांताअध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित, भैयाराम चंद्राकर बागबाहरा, वीरेन्द्र कुमार नाग धमतरी, शिवकुमार मिश्रा बलौदाबाजार, श्रीवत्स कर बागबाहरा, कंदर्प साहू सराईपाली ने भी संबोधित किया। समारोह में 75 वर्ष से अधिक उम्र की महिला पैंशनर गनेशिया डड़सेना एवं 80 की उम्र पार कर चुके पुरुष पेंशनर तिकेराम डड़सेना, दिगंबर प्रसाद तिवारी, रूपसिंह नर्मदा को शाल व श्रीफल भेंट कर श्रीमती चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि संगठन की और से राधेश्याम पांडेय एवं सत्यनारायण मिश्रा को विशिष्ठ कार्यकर्त्ता सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीआर खुंटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम एल्डरमैन मन्नू लाल ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा, आलोक त्रिपाठी, संजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में रायपुर, महासमुंद, धमतरी एवं बलौदाबाजार से आये पेंशनर उपस्थित थे।

























