
जनाब खान सरायपाली
सरायपाली. स्थानीय सेंट स्टीफन मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी तथा अध्यक्षता विधायक रामलाल चौहान ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती पटेल, वार्ड पार्षद सीता सतपथी, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ, सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र सिंह, तथा स्थानीय चर्च के पास्टर दीप उपस्थित थे.
श्रीमती चौधरी ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त मंच होता है. लोगों में जागरूकता के साथ साथ सोच में भी बदलाव आया है. शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों के द्वारा वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है. इस दौरान नवोदय विद्यालय के प्राचार्य वाईएसएस चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. प्रभारी प्राचार्य विजय दास ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया.

























