युवा क्रांति रथ का नगर आगमन 25 को

जनाब खान नवभारत
जनाब खान सरायपाली.
अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा क्रांति रथ का आगमन 25 दिसम्बर को यहां होगा. वर्ष 2017-18 को युवा क्रांति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. युवा क्रांति वर्ष के तहत देश के 4 जगहों से चार रथ पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं.रथ के आगमन पर गीता भवन में इसका एक कार्यक्रम भी शाम 4 बजे रखा गया है. युवा क्रांति रथ में विडियो प्रोजेक्टर से पूरे राष्ट्र में अपनी युवाशक्ति की गतिविधियां जगह-जगह पर दिखाई जाएगी. 5 विशेष फिल्में मिशन एवं युवा जागरण पर बनाई गई है. रात्रि विश्राम के पश्चात रथ की रवानगी महासमुंद के लिए होगी. इस हेतु विगत दिनों गायत्री शक्तिपीठ में बैठक रखी गई, जिसमें इसका प्रचार प्रसार जोरों से करने हेतु अपील किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख ट्रस्टी डॉ आर के बाजपेयी, प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप कुमार गुप्ता, बंसत साहू, सरला कोसरिया, राजकुमारी साहू, विवेक शर्मा, गिरधारी साहू, सीडी प्रधान, दीपक ठेठवार, सरिता साहू, मनोहर सराफ, तरूण सतपथी, राधेश्याम यादव, फूलसिंह बरिहा, विजय सिंह, सालिगराम चौधरी, टेकचंद नायक आदि उपस्थित थे.

























