कोरिया

सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी भाजपा नेत्री पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना महिला नेत्री को भारी पड़ गया। जिसके बाद एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इस बात की लिखित में शिकायत की। भाजपा महिला नेत्री रश्मि सोनकर बताया जा रहा है। दरअसल, मनेन्द्रगढ़ की भाजपा महिला नेत्री रश्मि सोनकर ने सीएम के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने मनेन्द्रगढ़ थाने में अपने शिकायत पत्र में कहा है कि कोरिया जिले की भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि सोनकर ने फेसबुक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और दंगा भड़काने की साजिश की जा रही है। डॉ. रश्मि सोनकर ने फेसबुक पर ग्राम मटियाडाँड मरवाही स्थित मस्जिद की फोटो डाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अवांछित एवं गैर जिम्मेदाराना तरीके से आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। जबकि उनके पास इस बात का किसी भी प्रकार का प्रमाण नहीं है। अगर उनके पास प्रमाण है तो उन सभी तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए। उनकी इस पोस्ट से इस क्षेत्र में दो समुदायों के बीच दंगा भड़कने की आशंका है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी पर IT एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!