महासमुंद: अश्लील गाली गलौज मामला दर्ज


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में त्रिवेणी देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अयोध्या नगर महासमुंद की रहने वाली है। पटवारी पद पर पदस्थ है मुख्यालय पटवारी हल्का नं0 54 ग्राम अछरीडीह है ग्राम अछोली थाना तुमगांव के रहने वाले कामता साहू पिता सोनहर साहू के द्वारा माह अगस्त 2023 को कलेक्टर के पास शिकायत किया गया था जिसमें विद्युत वितरण कम्पनी महासमुंद को घास प्लाट में उद्योग स्थापित विद्युत कनेक्शन करवाने बाबत लेख किया गया था उपरोक्त आवेदन की जांच कार्यवाही स्वयं मेरे द्वारा न्यायालय तहसीलदार तुमगांव के मौखिक आदेशानुसार किया गया उक्त आवेदन की जांच पश्चात आवेदन प्रतिवेदन वरिष्ठ न्यायालय को प्रेषित कर दिया था परन्तु कामता साहू द्वारा गलत जांच करने का आरोप लगाते हुए वाद विवाद किया गया दिनांक 01.07.2024 को सुबह करीबन 08.50 बजे अपने अयोध्या नगर शिव मंदिर के पास स्थित निवास में थी उसी समय कामता साहू घर के बाहर आकर शोर शराबा करने लगा और पूर्व में किये गये जांच कार्यवाही के संबंध में पैसा लेकर गलत जांच की हो कहकर चिल्लाने लगा तब घर के बाहर आकर उसे शोर शराबा करने से मना की तब कामता साहू गंदी गंदी गाली देने लगा तथा जान से मार दूंगा बोलते हुए धमकी देने लगा। तब अपने घर के अंदर चली गई। घटना को घर में उपस्थित पति किशोर कुमार देवांगन एवं आसपास के अन्य लोग देखे सुने है पुलिस ने 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























