सरायपाली : ट्रक पकड़ाया
सरायपाली। एक ट्रक में धान परिवहन का स्टीकर लगाकर गौवंश की तस्करी कर रहे ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में गौवंश बरामद किया है। पुलिस द्वारा शहर के झिलमिला चौक से कुछ दूरी पर सारंगढ़ मार्ग पर एक ब्रेकडाउन ट्रक की जांच करने पर उसमें बड़ी मात्रा में गौवंश की तस्करी करना पाया गया। पुलिस के द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें दाना पानी व चारा के अभाव में 4 गोवंश की मृत्यु भी हो चुकी थी। सभी को ट्रक से बाहर निकालकर कुछ मवेशियों का इलाज भी करवाया गया।
सरायपाली अंचल से अक्सर गौवंश की तस्करी किये जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर और ओडिशा राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण गौ तस्कर आए दिन अपने मंसूबों को अंजाम देते रहते हैं। कई बार वाहनों में अथवा पैदल गौवंश को ले जाते हुए लोगों से गौ-सेवकों के द्वारा मवेशियों को बरामद करवाया गया है। ओडिसा सीमा से लगे होने का फायदा उठाते हुए तस्कर सरायपाली से परसकोल मार्ग से सिंघोडा होते हुए तथा राजाडीह से भालुकोना होते हुए उड़ीसा सीमा में गोवंश की तस्करी को अंजाम देते हैं। आज भी इस तरह की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश में लगे ट्रक के खराब हो जाने से यह मामला उजागर हुआ और गौवंश को बरामद कर लिया गया। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएन 6963 में गोवंश की तस्करी हो रही थी, उसमें तस्करों द्वारा कलेक्टर के आदेश अनुसार धान परिवान का स्टीकर लगाया गया था।
कार्यकर्ताओं ने की कार्यवाही की मांग
इस घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे और गौ-तस्करी को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी दिखाई। साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका से पानी मंगवाकर भूखे-प्यासे गोवंश को पानी पिलाया गया, वहीं मृत हो चुके चार गोवंश का अंतिम संस्कार भी किया गया। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरायपाली क्षेत्र से एक बार फिर भविष्य की तस्करी के लिए ट्रकों में लोडिंग शुरू हो चुकी है। बेझिझक ट्रकों में लोडिंग कर अब गौवंश को पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और नागपुर भेजा जा रहा है। अगर ट्रक ब्रेकडाउन नहीं होती तो शायद मामला उजागर ही नहीं होता। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।